scorecardresearch
Friday, 11 October, 2024
होमखेलशतरंज को बढ़ावा देने के लिए पानी के नीचे हुआ मुकाबला

शतरंज को बढ़ावा देने के लिए पानी के नीचे हुआ मुकाबला

Text Size:

चेन्नई, एक अगस्त (भाषा) शतरंज ओलंपियाड के यहां चल रहे 44वें सत्र के दौरान रोमांच का एक नया आयाम देखने को मिला जब स्कूबा गोताखोरों और इन खेलों के शुभंकर ‘थांबी’ ने समुद्र में गोता लगाकर शतरंज की बाजी खेली।

इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के आयोजन का जश्न मनाने और इसे बढ़ावा देने के लिए बहुत सारी गतिविधियों का आयोजन किया गया है जिसमें समीप के मामल्लापुरम में शीर्ष खिलाड़ी अपने देश को खिताब दिलाने के लिए चुनौती पेश कर रहे हैं।

इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें स्कूबा गोताखोरों का एक समूह समुद्र में गोता लगाता है और वे पानी के नीचे शतरंज खेल रहे हैं।

गोताखोरों में से एक को ओलंपियाड के शुभंकर ‘थांबी’ की तरह तैयार किया गया था। इनमें से कम से कम चार गोताखोरों ने पानी के अंदर शतरंज खेला। इस दौरान ‘थांबी’ ने शतरंज के बोर्ड की तरह की सफेद और काले रंग की धोती पहनी थी।

गोताखोरों ने ओलंपियाड और भारतीय तिरंगे का एक बैनर अपने साथ रखा था।

भाषा सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments