scorecardresearch
Tuesday, 25 November, 2025
होमखेलट्रिस्टन स्टब्स का अर्धशतक, दक्षिण अफ्रीका को 508 रन की बढ़त

ट्रिस्टन स्टब्स का अर्धशतक, दक्षिण अफ्रीका को 508 रन की बढ़त

Text Size:

गुवाहाटी, 25 नवंबर (भाषा) ट्रिस्टन स्टब्स के नाबाद अर्धशतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दूसरे एवं अंतिम क्रिकेट मैच के चौथे दिन मंगलवार को यहां लंच तक अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 220 रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 489 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत 201 रन ही बना पाया था। इस तरह से दक्षिण अफ्रीका ने अब कुल 508 रन की बढ़त हासिल कर ली है।

लंच के समय स्टब्स 60 और वियान मुल्डर 29 रन पर खेल रहे थे। भारत को दूसरे सत्र में एकमात्र सफलता टोनी डि जॉर्जी के रूप में मिली जो 49 रन बनाकर आउट हुए। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने तीन और वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट लिया है।

पहले दो सत्रों के दौरान दक्षिण अफ्रीका का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि भारत चौथी पारी में किसी भी तरह लक्ष्य हासिल न कर सके।

पहले सत्र में भारतीय स्पिनरों को टर्न मिल रहा था लेकिन जॉर्जी और स्टब्स ने हालांकि दूसरे सत्र में 101 रन की साझेदारी करके स्पिनरों को परेशान किया।

पहली पारी में एक रन से अर्धशतक से चूकने वाले स्टब्स ने पांच चौके लगाए, जबकि जॉर्जी ने चार चौके और एक छक्का लगाया। इन दोनों ने स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ कई स्वीप शॉट लगाए। जडेजा ने जॉर्जी को पगबाधा आउट करके उन्हें अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया।

एक निश्चित समय के बाद भारतीय क्षेत्ररक्षकों के हाव भाव से लग रहा था कि वे दूसरे सत्र के समाप्त होने का इंतजार कर रहे थे, जिसके बाद पारी घोषित होने की उम्मीद थी।

जडेजा और वाशिंगटन को जिस तरह से टर्न मिल रहा है वह भारतीय बल्लेबाजों के लिए चिंता का विषय हो सकता है। पिच अब टूट रही है और खेल आगे बढ़ने के साथ इसमें और दरार आने की संभावना है जिससे भारत के लिए चौथी पारी में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा।

दक्षिण अफ्रीका के लिए सलामी बल्लेबाज रयान रिकलेटन (64 गेंदों पर 35 रन) और एडेन मार्क्रम (84 गेंदों पर 29 रन) ने एक बार फिर अर्धशतकीय साझेदारी की, लेकिन जडेजा ने दोनों को आउट कर दिया।

रिकलेटन गेंद की पिच तक पहुंचने की कोशिश में बहुत करीब आ गए और कवर के ऊपर से उनकी ड्राइव को मोहम्मद सिराज ने छलांग लगाकर उसे कैच में बदल दिया। मार्क्रम के लिए जडेजा ने थोड़ी धीमी गति की गेंद की जिसे बल्लेबाज ने आगे बढ़कर रक्षात्मक रूप से खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद तेजी से घूमकर बल्ले का किनारा लेते हुए ऑफ-स्टंप पर जा लगी।

वाशिंगटन ने इसके बाद कप्तान तेम्बा बावुमा (03) को आउट किया, जिनकी उछाल लेती गेंद बल्लेबाज के दस्तानों को चूमकर लेग स्लिप में खड़े नीतीश कुमार रेड्डी के सुरक्षित हाथों में चली गई।

भाषा

पंत मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments