scorecardresearch
Saturday, 29 June, 2024
होमखेलआईपीएल नीलामी में शामिल होने के लिए तैयार हैं ट्रेविस हेड

आईपीएल नीलामी में शामिल होने के लिए तैयार हैं ट्रेविस हेड

Text Size:

कोलकाता, 14 नवंबर (भाषा) पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में अपनी विशेष छाप छोड़ने वाले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने कहा कि अब वह टी20 क्रिकेट में अपना भाग्य आजमाने के लिए तैयार हैं और दिसंबर में होने वाली आईपीएल नीलामी में शामिल होंगे।

अब तक 42 टेस्ट और 62 वनडे मैच खेलने वाले 29 वर्षीय हेड ने अपने करियर में केवल 20 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 460 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 91 रन है।

हेड से पूछा गया कि क्या वह इस बार आईपीएल नीलामी में अपना नाम शामिल करेंगे, उन्होंने कहा,‘‘हां मैं इसमें अपना नाम शामिल करूंगा। पिछले साल मेरी शादी हुई थी और तब मेरे पास समय सीमित था। मैं इस बार स्वयं ही अपना नाम नीलामी के लिए शामिल करूंगा और उम्मीद है कि मुझे चुना जाएगा और मुझे आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा। मैं कुछ वर्ष पहले भी इसका हिस्सा था।’’

हेड ने 2016-2017 के सत्र में आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की तरफ से 10 मैच खेले थे।

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments