scorecardresearch
Friday, 30 January, 2026
होमखेलएशियाई कप फुटबॉल में भारत की मुश्किल राह, ऑस्ट्रेलिया के साथ ग्रुप बी में

एशियाई कप फुटबॉल में भारत की मुश्किल राह, ऑस्ट्रेलिया के साथ ग्रुप बी में

Text Size:

दोहा, 11 मई (भाषा)  एएफसी एशियाई कप (जनवरी 2024) में भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम को गुरुवार को कठिन ग्रुप बी में जगह मिली जिसमें ऑस्ट्रेलिया, सीरिया और उज्बेकिस्तान जैसे दमदार टीमें है।

एशियाई कप के क्वालीफिकेशन में अच्छा प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम को दोहा में आयोजित ड्रॉ में पॉट (समूह) चार में रखा गया था।

टूर्नामेंट के लिए 24 टीमों को चार पॉट में विभाजित किया गया था। टीमों को ए से एफ तक छह समूह में बांटा गया है।

यह पहली बार है जब भारत ने इसके लगातार दो सत्र के लिए क्वालीफाई किया है। टीम पांचवीं बार इसमें हिस्सा लेगी।

पिछले सत्र में टीम ने थाईलैंड पर जीत के साथ अपना अभियान शुरू किया था लेकिन लगातार दो मैचों हार से उसका अभियान आगे नहीं बढ़ सका।

मेजबान कतर ग्रुप ए में है। ईरान को ग्रुप सी, जापान को ग्रुप डी, दक्षिण कोरिया को ग्रुप ई में जबकि सऊदी अरब को ग्रुप एफ में रखा गया है।

एशियाई कप के लिए ग्रुप:

ग्रुप ए – कतर, चीन, ताजिकिस्तान, लेबनान

ग्रुप बी – ऑस्ट्रेलिया, उज्बेकिस्तान, सीरिया, भारत

ग्रुप सी – ईरान, यूएई, हांगकांग, फिलिस्तीन

ग्रुप डी – जापान, इंडोनेशिया, इराक, वियतनाम

ग्रुप ई – दक्षिण कोरिया, मलेशिया, जॉर्डन, बहरीन

ग्रुप एफ – सऊदी अरब, थाईलैंड, किर्गिज गणराज्य, ओमान।

भाषा आनन्द मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments