scorecardresearch
मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025
होमखेलतिरुपति के निकट निर्माणाधीन इमारत से गिर जाने से तीन राजमिस्त्रियों की मौत

तिरुपति के निकट निर्माणाधीन इमारत से गिर जाने से तीन राजमिस्त्रियों की मौत

Text Size:

तिरुपति, 29 अप्रैल (भाषा) तिरुपति के पास मंगलम इलाके में मंगलवार को एक निर्माणाधीन इमारत की पांचवीं मंजिल से गिर जाने से तीन राजमिस्त्रियों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मृतकों की पहचान बी श्रीनिवासुलु, के श्रीनिवासुलु और वसंत के रूप में हुई है। एक अन्य मिस्त्री माधव समय रहते खुद को बचाने में सफल रहा।

पुलिस उपाधीक्षक बी प्रसाद ने प्रारंभिक जांच का हवाला देते हुए ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘जिस मचान पर राजमिस्त्री काम कर रहे थे, उसे सुरक्षित रखने वाली रस्सियां ​​ठीक से नहीं बंधी थीं और जब तीनों लोग उस पर खड़े थे, तो वह टूट गई और वे नीचे गिर गए।’

यह इमारत एक सेवानिवृत्त शिक्षक द्वारा बनवाई जा रही थी। सभी राजमिस्त्री श्रीकालहस्ती से आए थे और बीते कुछ दिनों से वहीं काम कर रहे थे।

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस, राजस्व विभाग और नगर प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।

भाषा योगेश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments