scorecardresearch
बुधवार, 30 अप्रैल, 2025
होमखेलसुपरबेट रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज: दूसरे स्थान पर पहुंचे प्रज्ञानानंद

सुपरबेट रैपिड और ब्लिट्ज़ शतरंज: दूसरे स्थान पर पहुंचे प्रज्ञानानंद

Text Size:

वारसॉ (पोलैंड), 30 अप्रैल (भाषा) भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद ने खराब शुरुआत से वापसी करते हुए ग्रैंड शतरंज टूर की प्रतियोगिता सुपरबेट रैपिड एंड ब्लिट्ज टूर्नामेंट में ब्लिट्ज वर्ग के पहले हाफ के आखिर में ओवरऑल तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया।

प्रज्ञानानंद के प्रयासों ने उन्हें लगातार दूसरे दिन अच्छी स्थिति में रखा। इस भारतीय खिलाड़ी ने रैपिड शतरंज के पहले दो दिनों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन विशेष रूप से ब्लिट्ज वर्ग में अपनी विशेषज्ञता दिखाते हुए जोरदार वापसी की।

उन्होंने रोमानिया के डेक बोगडान डैनियल और अमेरिका के लेवोन एरोनियन से हार के साथ शुरुआत की थी, लेकिन फिर फ्रांस के फ़िरोज़ा अलीरेज़ा और मैक्सिम वाचियर लाग्रेव को हराकर वापसी की।

प्रज्ञानानंद ने अंतिम तीन राउंड में पूर्व विश्व चैंपियन बुल्गारिया के वेसेलिन टोपालोव, हम वतन अरविंद चिदंबरम और रोमानिया के डेविड गैवरिलेस्कु को हराकर नौ मैच में 5.5 अंक जुटाए।

प्रतियोगिता में भाग ले रहे भारत के एक अन्य खिलाड़ी अरविंद नौ मैचों में केवल 3.5 अंक ही हासिल कर सके। स्लोवेनिया के व्लादिमीर फेडोसीव ने इस दिन आठ अंक बनाए और वह संभावित 27 में से 19 अंक लेकर शीर्ष पर काबिज हैं। प्रज्ञानानंद उनसे 3.5 अंक पीछे हैं।

भाषा

पंत मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments