scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमखेलसुपरबेट रेपिड एवं ब्लिट्ज: अरविंद चिदंबरम तीसरे स्थान पर

सुपरबेट रेपिड एवं ब्लिट्ज: अरविंद चिदंबरम तीसरे स्थान पर

Text Size:

वारसॉ, 28 अप्रैल (भाषा) ग्रैंड चेस टूर पर पदार्पण कर रहे भारत के अरविंद चिदंबरम दूसरे दिन पूर्व विश्व चैंपियन बुल्गारिया के वेस्लिन टोपालोव को हराने और दो अन्य बाजियां ड्रॉ खेलने के बाद यहां सुपरबेट रेपिड एवं ब्लिट्ज टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर हैं।

अरविंद ने टोपालोव के खिलाफ काले मोहरों से खेलते हुए जीत दर्ज की।

फ्रांस के अलीरेजा फिरोजा और रूस के व्लादिमीर फेदोसीव दोनों समान आठ अंक के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। अरविंद के सात अंक हैं।

अमेरिका के लेवोन अरोनियन, रोमानिया के डियाक बोगडन डियानेल और पोलैंड के डुडा यान-क्रिस्टोफ छह अंक के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं।

भारत के आर प्रज्ञानानंदा, फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव और रोमानिया के डेविड गेवरिलेस्क्यू के पांच-पांच अंक हैं।

रेपिड वर्ग में जब सिर्फ तीन दौर का खेल बाकी है तब टोपालोव सिर्फ चार अंक के साथ अंतिम स्थान पर हैं।

प्रज्ञानानंदा के लिए दिन अच्छा नहीं रहा। उन्होंने पहली बाजी में अलीरेजा के खिलाफ ड्रॉ का मौका गंवाया और अति महत्वाकांक्षी रवैया अपनाने के कारण उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी।

प्रज्ञानानंदा इसके बाद दिन की अंतिम बाजी में टोपालोव से भी हार गए। उन्होंने एक अन्य बाजी में अरोनियन को बराबरी पर रोका।

भाषा सुधीर मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments