scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमखेलश्रीहरि नटराज 50 मीटर बैकस्ट्रोक फाइनल में पांचवें स्थान पर

श्रीहरि नटराज 50 मीटर बैकस्ट्रोक फाइनल में पांचवें स्थान पर

Text Size:

बर्मिंघम, दो अगस्त ( भाषा ) भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज राष्ट्रमंडल खेलों में पुरूषों की 50 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के फाइनल में 25.23 सेकंड का समय निकालकर पांचवें स्थान पर रहे ।

नटराज ने रविवार को 25.52 सेकेंड का समय निकालकर फाइनल के लिये क्वालीफाई किया था ।

नटराज का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24.40 सेकेंड का है जो उन्होंने पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में हुई 15वीं फिना विश्व तैराकी चैम्पियनशिप के दौरान हासिल किया था। इसे दोहराने पर वह यहां स्वर्ण पदक जीत सकते थे ।

न्यूजीलैंड के एंड्रयू जैफकॉट ने 24 . 67 सेकंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता । दक्षिण अफ्रीका के पीटर कोएत्जे 24 . 77 सेकंड के साथ दूसरे और कनाडा के जेवियर एसवेडो 24 . 97 सेकंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे ।

नटराज 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में सातवें स्थान पर रहे थे।

भाषा

मोना आनन्द

आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments