scorecardresearch
रविवार, 25 मई, 2025
होमखेलफर्राटा धावक अमलान बोरगोहेन को एशियाई खेलों की भारतीय टीम में शामिल किया जायेगा: एएफआई प्रमुख

फर्राटा धावक अमलान बोरगोहेन को एशियाई खेलों की भारतीय टीम में शामिल किया जायेगा: एएफआई प्रमुख

Text Size:

नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला ने सोमवार को कहा कि खेल मंत्रालय द्वारा जारी प्रतिभागियों की प्रारंभिक सूची से बाहर होने के बाद भारत के शीर्ष धावक अमलान बोरगोहेन को एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा।

खेल मंत्रालय द्वारा कुछ दिन पहले जारी एशियाई खेलों के लिए 65 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम से बोरगोहेन का नाम शामिल नहीं था। सुमरिवाला ने कहा कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि असम का एथलीट हांगझोउ खेलों के लिए एएफआई द्वारा निर्धारित क्वालीफाइंग समय को हासिल नहीं कर सका था।

बोरगोहेन ने इस साल जून में भुवनेश्वर में राष्ट्रीय अंतरराज्यीय चैम्पियनशिप में 200 मीटर में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होने इसके लिए 20.71 सेकेंड  का समय लिया था। एएफआई ने एशियाई खेलों के क्वालीफिकेशन समय 20.61 सेकेंड तय किया था।

सुमरिवाला ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ हां, वह (बोरगोहेन) टीम में हैं। उनका नाम नयी सूची में होगा।’’

पच्चीस साल के बोरगोहेन के नाम पुरुषों की 200 मीटर दौड़ में 20.52 सेकंड का राष्ट्रीय रिकॉर्ड है। वह 10.25 सेकंड के समय के साथ 100 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक भी हैं।

खेल मंत्रालय द्वारा जारी सूची में एशियाई खेलों के लिए भारतीय दल में 634 खिलाड़ी शामिल है जिसमें सबसे ज्यादा संख्या एथलेटिक्स के खिलाड़ियों की है। इन खेलों में देश के 65 एथलीट भाग लेंगे।

पिछले एशियाई खेलों (2018) में भारत के कुल 70 पदकों में से ट्रैक एवं फील्ड एथलीटों ने 20 पदक (आठ स्वर्ण, नौ रजत, तीन कांस्य) का योगदान दिया था।

भाषा आनन्द पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments