पार्ल, 21 दिसंबर (भाषा) दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में गुरुवार को यहां टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
भारत की तरफ से रजत पाटीदार वनडे में पदार्पण करेंगे। उन्हें चोटिल रुतुराज गायकवाड की जगह अंतिम एकादश में शामिल किया गया है। कुलदीप यादव को विश्राम दिया गया है और उनकी जगह वाशिंगटन सुंदर को टीम में लिया गया है।
दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे मैच में जीत दर्ज करने वाली अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। तीन मैच की श्रृंखला अभी 1-1 से बराबरी पर है।
भाषा
पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
