scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमखेलसिकंदर रजा ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर पार्ल रॉयल्स को जीत दिलाई

सिकंदर रजा ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर पार्ल रॉयल्स को जीत दिलाई

Text Size:

पार्ल, 14 जनवरी (भाषा) जिंबाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा, जिससे पार्ल रॉयल्स ने बोलैंड पार्क में खेले गए एसए20 क्रिकेट मैच में डरबन सुपर जायंट्स पर छह विकेट से रोमांचक जीत हासिल की ।

रॉयल्स को डेविड विसे के आखिरी ओवर में छह रन और आखिरी गेंद पर दो रन की जरूरत थी। ऐसे में रजा ने धैर्य बनाए रखा और आखिर में अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई।

डरबन सुपर जायंट्स ने कप्तान एडेन मार्क्रम (66) के अर्धशतक और लियम लिविंगस्टोन के 10 गेंद पर नाबाद 32 रन की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 186 रन बनाए थे।

रॉयल्स ने चार विकेट पर 191 रन बना कर जीत हासिल की। रजा 27 रन बनाकर नाबाद रहे। उनसे पहले रुबिन हरमन (नाबाद 65) और डैन लॉरेंस (63) ने महत्वपूर्ण पारियां खेली। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी की।

रॉयल्स ने इस जीत से 19 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया और सनराइजर्स को तीसरे स्थान पर धकेल दिया। सुपर जायंट्स 14 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।

भाषा

पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments