scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमखेलशुभंकर शर्मा 15 होल के बाद संयुक्त 14वें स्थान पर

शुभंकर शर्मा 15 होल के बाद संयुक्त 14वें स्थान पर

Text Size:

अबुधाबी, 21 जनवरी (भाषा) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने शुक्रवार को तेज हवाओं से पार पाते हुए अबुधाबी एचएसबीसी चैम्पियनशिप में खेल रोके जाने तक 15 होल में एक अंडर का कार्ड खेल लिया था।

पहले दिन दो अंडर 70 का कार्ड खेलने वाले शर्मा का 33 होल में स्कोर तीन अंडर है और वह फिलहाल संयुक्त रूप से 14वें स्थान पर चल रहे हैं।

वह 14 होल तक चार अंडर से शीर्ष 10 में चल रहे थे जिसमें उन्होंने चार बर्डी और दो बोगी लगायी थी। वह अपने बचे हुए तीन होल शनिवार को खेलेंगे।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments