scorecardresearch
Wednesday, 3 September, 2025
होमखेलभारत को झटका , डिफेंडर झिंगन चोट के कारण काफा नेशंस कप के बाकी मैचों से बाहर

भारत को झटका , डिफेंडर झिंगन चोट के कारण काफा नेशंस कप के बाकी मैचों से बाहर

Text Size:

हिसोर (ताजिकिस्तान), तीन सितंबर (भाषा) भारत के स्टार डिफेंडर संदेश झिंगन ईरान से 0 . 3 से मिली हार के दौरान लगी चोट के कारण काफा नेशंस कप के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं ।

32 वर्ष के झिंगन को लगी चोट भारत के लिये करारा झटका है जिसे बृहस्पतिवार को ग्रुप बी के तीसरे और आखिरी मैच में अफगानिस्तान से खेलना है ।

भारत इस समय चार टीमों के ग्रुप में दूसरे स्थान पर है जिसने मेजबान ताजिकिस्तान को हराया था । इसके बाद एशियाई दिग्गज और दुनिया की 20वें नंबर की टीम ईरान से हार गया ।

ईरान छह अंक लेकर शीर्ष पर है । भारत की आगे बढने की उम्मीदें अफगानिस्तान के खिलाफ मैच पर टिकी हैं ।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने एक्स पर लिखा ,‘‘ डिफेंडर संदेश झिंगन को ईरान के खिलाफ भारत के काफा नेशंस कप 2025 मैच के दौरान चोट लगी थी । वह आज भारत लौट जायेंगे ।’’

भाषा

मोना पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments