scorecardresearch
Wednesday, 1 January, 2025
होमखेलन्यूजीलैंड में कड़ा नहीं है पृथकवास , राहत की सांस ली भारतीय महिला क्रिकेटराों ने

न्यूजीलैंड में कड़ा नहीं है पृथकवास , राहत की सांस ली भारतीय महिला क्रिकेटराों ने

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन फरवरी ( भाषा ) आस्ट्रेलिया में कड़े पृथकवास से गुजरने के बाद भारतीय महिला क्रिकेटरों कों न्यूजीलैंड में ‘ मैनेज्ड आइसोलेशन एंड क्वारंटीन’ (एमआईक्यू ) आसान लग रहा है जिसमें वे राहत की सांस लेने के साथ अभ्यास कर पा रहीं हैं ।

भारतीय टीम को आस्ट्रेलिया में सितंबर अक्टूबर में 14 दिन के कड़े पृथकवास में रहना पड़ा था । अब उन्हें क्राइस्टचचर्च में एमआईक्यू बहुत आसान लग रहा है ।

खिलाड़ियों के कमरे बड़े हैं जिसमें फिटनेस उपकरणों के लिये पर्याप्त जगह है और कुछ में तो बालकनी भी है ।

आस्ट्रेलिया में खिलाडियों को बहुत छोटे कमरों में रखा गया था । न्यूजीलैंड रवाना होने से पहले टीम मुंबई में कड़े पृथकवास में रही थी ।

बाोर्ड के एक अधिकारी ने बताया ,‘खिलाड़ी एमआईक्यू में बेहतर महसूस कर रहे हैं । शनिवार को पृथकवास पूरा होने पर अभ्यास शुरू होगा । कमरों के साथ बालकनी होने से काफी मदद मिली है ।खाना भी अच्छा है लेकिन खिलाड़ी एक दूसरे से मिल नहीं सकते ।’’

भारत और न्यूजीलैंड के बीच श्रृंखला नौ फरवरी से शुरू हाोगी ।

भाषा

मोना सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments