इंदौर, 28 अप्रैल (भाषा) सीनियर आफ स्पिनर और भारत ए के खिलाड़ी सारांश जैन को मध्य प्रदेश लीग (एमपीएल) के दूसरे सत्र के लिये मौजूदा चैम्पियन जबलपुर रॉयल लायंस का कप्तान बनाया गया ।
दूसरे सत्र से पहले टीम के मालिकों और नाम में बदलाव किया गया है । पहले सत्र में इसका नाम जबलपुर लायंस था । अब इसके नये मालिक एकोनेक्सिस स्पोटर्स हैं ।
खिलाड़ियों का ड्राफ्ट यहां रविवार को निकाला गया जिसमें टीम ने राहुल बाथम, अभिषेक भंडारी और सिद्धार्थ पाटीदार को भी चुना ।
पहले सत्र का कोई खिलाड़ी टीम में बरकरार नहीं है लेकिन जैन को टीम में रखा गया है ।
भाषा मोना सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.