scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमखेलराशिद खान ‘कपिल देव ग्रांट थॉर्नटन गोल्फ’ के दूसरे दौर के बाद शीर्ष पर

राशिद खान ‘कपिल देव ग्रांट थॉर्नटन गोल्फ’ के दूसरे दौर के बाद शीर्ष पर

Text Size:

गुरुग्राम, एक दिसंबर (भाषा) दो बार के अंतरराष्ट्रीय विजेता राशिद खान ‘कपिल देव ग्रांट थॉर्नटन आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट’ के दूसरे दौर के बाद शुक्रवार को यहां कुल छह अंडर 138 के स्कोर के साथ शीर्ष पर चल रहे हैं।

 तीन बार के पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट चैंपियन दिल्ली के राशिद दो करोड़ रुपये के पुरस्कार राशि वाले इस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में 70 का कार्ड खेला। उन्होंने पहले दौर में 68 का स्कोर बनाया था।

राशिद के साथ पहले दौर में संयुक्त रूप से शीर्ष पर रहे गुरुग्राम के करण प्रताप सिंह (68-71) दूसरे दौर में 71 के स्कोर के बाद संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर खिसक गए। उनका कुल स्कोर पांच अंडर 139 हो गया।

सुनहित बिश्नोई (69-70) करण के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है।

प्रतियोगिता का कट छह ओवर 150 का रखा गया जिसे 53 पेशेवर खिलाड़ियों ने हासिल किया।

राष्ट्रीय खेलों के स्वर्ण पदक विजेता मैसुरु के यशास चंद्रा एमएस (68) चार अंडर 140 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर है।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments