जयपुर, 24 फरवरी (भाषा) राजस्थान यूनाईटेड ने सोमवार को यहां रीयल कश्मीर पर 4-0 की शानदार जीत से आई लीग तालिका में ऊपर की ओर बढ़ना जारी रखा।
राजस्थान यूनाईटेड ने पहले 32 मिनट में तीन गोल दाग दिए। एलेन ओयारजुन ने 13वें और माईकोल काब्रेरा ने 14वें ओर 32वें मिनट में दो गोल दागे।
गौतम वीरवानी ने 90+4वें मिनट में टीम के लिए चौथा गोल किया।
राजस्थान यूनाईटेड के इस जीत से 24 अंक हो गये हैं जिससे टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई।
वहीं रीयल कश्मीर की खिताब की उम्मीदों को करारा झटका लगा और वह 26 अंक पर कायम है लेकिन तीसरे स्थान पर खिसक गई। टीम चर्चिल ब्रदर्स से तीन अंक पीछे है।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.