scorecardresearch
Monday, 31 March, 2025
होमखेलपूरन के नाम इस सत्र का सबसे तेज अर्धशतक, लखनऊ सुपर जायंट्स पांच विकेट से जीता

पूरन के नाम इस सत्र का सबसे तेज अर्धशतक, लखनऊ सुपर जायंट्स पांच विकेट से जीता

Text Size:

हैदराबाद, 27 मार्च (भाषा) लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने शार्दुल ठाकुर के चार विकेट के बाद निकोलस पूरन (70 रन) के इस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सत्र के सबसे तेज अर्धशतक और उनकी मिचेल मार्श (52 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए खेली गई 116 रन की साझेदारी से बृहस्पतिवार को यहां टी20 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को पांच विकेट से हराकर अपना खाता खोला।

एलएसजी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और शार्दुल ने 34 रन देकर चार विकेट लेकर शानदार वापसी जारी रखी जिससे एसआरएच नौ विकेट पर 190 रन ही बना सकी।

लखनऊ की टीम ने पूरन (छह चौके, छह छक्के) और मिचेल मार्श (सात चौके, दो छक्के) के अर्धशतकों से आक्रामक शुरूआत की। अंत में अब्दुल समद (आठ गेंद में नाबाद 22 रन) और डेविड मिलर (सात गेंद में नाबाद 13 रन) की नाबाद पारियों से टीम ने 16.1 ओवर में पांच विकेट पर 193 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।

पूरन ने एडम जम्पा की गेंद पर छक्का लगाकर 18 गेंद में इस सत्र का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा। वह आईपीएल में 20 से कम गेंद में चार बार अर्धशतक बनाकर सबसे ऊपर हैं। उनके बाद ट्रेविस हेड और जेक फ्रेजर मैकगुर्क तीन बार ऐसा कर चुके हैं।

आठ ओवर के बाद टीम का स्कोर एक विकेट पर 111 रन था और नौ ओवर में उसे जीत के लिए 72 रन बनाने थे। पर नौवें ओवर में पूरन की छह चौके और छह छक्के जड़ित शानदार पारी का अंत हुआ जब सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (29 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर रिव्यू के बाद वह पगबाधा आउट हुए।

पूरन और मिचेल मार्श (52 रन) ने दूसरे विकेट के लिए महज 43 गेंद में 116 रन की साझेदारी निभाई जो आईपीएल में दूसरे विकेट के लिए एलएसजी की सबसे बड़ी साझेदारी है। इस तरह उन्होंने केएल राहुल और दीपक हुड्डा के बीच 95 रन की साझेदारी का रिकॉर्ड को तोड़ा।

मिचेल मार्श ने 11वें ओवर में कमिंस की गेंदों पर लगातार चौके लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया और उनकी अगली ही फुल लेंथ गेंद पर लांग ऑन पर नीतिश कुमार रेड्डी को कैच दे बैठे।

इससे पहले शार्दुल ने तीसरे ओवर में लगातार गेंदों पर अभिषेक शर्मा और पिछले मैच के शतकवीर ईशान किशन को आउट करके एलएसजी को शानदार शुरुआत दिलाई। एसआरएच के लिए सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड शानदार फॉर्म में दिख रहे थे लेकिन 28 गेंद में 47 रन ही बना सके। वह टीम के शीर्ष स्कोरर रहे। उनके अलावा अनिकेत वर्मा ने 36 और नीतिश कुमार रेड्डी ने 32 रन का योगदान दिया।

फिट होकर टीम में शामिल हुए आवेश खान के अलावा दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई और प्रिंस यादव को एक एक विकेट मिला।

शार्दुल ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक शर्मा को शॉर्ट गेंद पर आउट किया और अगली ही गेंद पर ईशान किशन को विकेट के पीछे कैच कराया।

हेड ने प्रतिद्वंद्वी टीम के गेंदबाजों का डटकर सामना करते हुए पांच चौके और तीन छक्के लगाए। उन्होंने आवेश के खिलाफ चौथे ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाकर 18 रन बटोरे।

हेड भाग्यशाली रहे जिन्हें दो जीवनदान मिले। हेड ने बिश्नोई की पहली गेंद को ऊपर उठाया और लांग ऑन पर खड़े पूरन के पास आसान कैच लेने का मौका था लेकिन वेस्टइंडीज का यह खिलाड़ी इससे चूक गया।

फिर हेड ने बिश्नोई की गेंद पर कवर में छक्का जड़ दिया। बिश्नोई के पास छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर हेड का विकेट लेने का एक और मौका था, लेकिन वह मुश्किल रिटर्न कैच लपकने में नाकाम रहे।

पर तेज गेंदबाज प्रिंस यादव ने हेड को बोल्ड कर अपना पहला आईपीएल विकेट लिया।

हेनरिक क्लासेन (17 गेंद में 26 रन) खतरनाक दिख रहे थे लेकिन रन आउट हो गए।

नीतीश रेड्डी से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन बिश्नोई की गेंद पर बोल्ड हो गए।

युवा अनिकेत वर्मा ने 13 गेंद में पांच छक्कों की मदद से 36 रन की पारी खेली लेकिन लेग स्पिनर दिग्वेश राठी की गेंद पर डेविड मिलर के हाथों कैच आउट हो गए।

एसआरएच के कप्तान पैट कमिंस (4 गेंद में 18 रन) ने आउट होने से पहले पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाए।

भाषा

नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments