चेन्नई, 28 मार्च (भाषा) कप्तान रजत पाटीदार के 51 रन और टिम डेविड के आठ गेंद में 22 रन की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शुक्रवार को आईपीएल के मैच में सात विकेट पर 196 रन बनाये ।
पाटीदार को चेन्नई के फील्डरों से तीन बार जीवनदान मिला और इसका फायदा उठाते हुए उन्होंने 32 गेंद में 51 रन बनाये । इसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे ।
इससे पहले फिल साल्ट ने 16 गेंद में 32 रन और देवदत्त पड्डिकल ने 14 गेंद में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 27 रन बनाकर आरसीबी को शानदार शुरूआत दी । विराट कोहली हालांकि संघर्ष करते दिखे और 30 गेंद में 31 रन ही बना सके ।
कोहली नौवे ओवर तक 20 गेंद में 14 रन ही बना सके थे जिससे रनगति धीमी हो गई । पारी के 11वें ओवर में उन्होंने हाथ खोलने की कोशिश की । मथीषा पथिराना की एक गेंद उनके हेलमेट पर लगी । कोहली पूल शॉट खेलने के प्रयास में चकमा खा गए और हैरान नजर आये । उन्होंने हालांकि इसके बाद एक छक्का और एक चौका लगाया ।
अगले ओवर में रविंद्र जडेजा की गेंद पर दीपक हुड्डा ने लांग आन में पाटीदार का कैच छोड़ा । इसके बाद बायें हाथ के कलाई के स्पिनर नूर अहमद की गेंद पर डीप कवर में राहुल त्रिपाठी ने उनका कैच टपकाया ।
इस बीच अफगानिस्तान के इस स्पिनर ने कोहली का कीमती विकेट लिया जो डीप मिडविकेट में कैच दे बैठे ।
पाटीदार को एक और जीवनदान नूर अहमद की ही गेंद पर मिला और इस बार शॉर्ट थर्डमैन में खलील अहमद ने कैच छोड़ा ।
इसके बाद से पाटीदार ने कोई मौका नहीं दिया । बीच के ओवरों में लियाम लिविंगस्टोन (12) और कृणाल पंड्या (0) सस्ते में आउट हो गए । डेविड ने हालांकि आठ गेंद में एक चौके और आखिरी ओवर में सैम कुरेन को लगातार तीन छक्कों की मदद से आरसीबी को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया ।
भाषा मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.