scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमखेलएनआरएआई ने एशियाई खेलों और एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप के लिए टीम घोषित की

एनआरएआई ने एशियाई खेलों और एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप के लिए टीम घोषित की

Text Size:

नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा)   भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने शनिवार को आगामी एशियाई खेलों के लिए 33 और एशियाई निशानेबाजी चैम्पियनशिप के लिए  35 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की।

एशियाई खेलों का आयोजन 23 सितंबर से चीन के हांगझोउ में होगा जबकि एशियाई चैम्पियनशिप का आयोजन 22 अक्टूबर से दो नवंबर तक दक्षिण कोरिया के चांगवोन में होगा।

एशियाई निशाने चैम्पियनशिप में पेरिस ओलंपिक के लिए 24 कोटा स्थान दांव पर लगे होंगे, जिसमें पिस्टल, राइफल और शॉटगन के ओलंपिक में शामिल 12 स्पर्धाओं में से प्रत्येक में दो-दो कोटा होगा।

भारत एशियाई चैंपियनशिप में चार मिश्रित टीम स्पर्धाओं सहित सभी 16 स्पर्धाओं में भाग लेगा। टीम में चार अतिरिक्त निशानेबाजों रुद्राक्ष पाटिल, मेहुली घोष, सिफ्ट कौर समरा और राजेश्वरी कुमारी को शामिल किया गया है, जो सिर्फ रैंकिंग अंक के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

इन  चारों निशानेबाजों ने पहले ही पेरिस कोटा हासिल कर लिया है और वे कोटा जीतने के लिए अयोग्य हैं।

भारतीय  निशानेबाजी दल ने पेरिस खेलों के लिए  अब तक सात कोटा हासिल किये। टीम राइफल और ट्रैप स्पर्धा में अपने शेष स्थान भरने के अलावा एशियाई चैंपियनशिप में पिस्टल और स्कीट स्पर्धाओं में अपना पहला कोटा हासिल करने की कोशिश करेंगी।

मनु भाकर, दिव्यांश सिंह पंवार, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, अखिल श्योराण, रिदम सांगवान, ईशा सिंह, आदर्श सिंह, काइनान चेनाई, गनीमत सेखों जैसे कुछ निशानेबाजों के लिए यह पेरिस ओलंपिक के लिए कोटा सुरक्षित करने का एक और अवसर होगा। ये निशानेबाज हाल ही में  बाकू (अजरबैजान) विश्व चैंपियनशिप में देश के लिए कोटा सुनिश्चित करने में असफल  रहे थे।

भारत ने पेरिस ओलंपिक के लिए अब तक सात कोटा सुनिश्चित किये है। इसमें से राजेश्वरी (महिला ट्रैप), मेहुली (महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल), अखिल श्योराण (50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन) और सिफ्ट (महिला 50 मीटर थ्री पोजीशन) ने विश्व चैम्पियनशिप में ओलंपिक कोटा हासिल किया।

इससे पहले भवनीश मेंदिरत्ता (पुरुष ट्रैप), गत विश्व चैंपियन रुद्रांक्ष (पुरुष 10 मीटर एयर राइफल), स्वप्निल कुसाले (पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन) भी देश के लिए ओलंपिक (2024) कोटा हासिल कर चुके हैं।

भाषा आनन्द मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments