scorecardresearch
Sunday, 30 March, 2025
होमखेलनीरज, नितेश एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक की दौड़ में

नीरज, नितेश एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक की दौड़ में

Text Size:

अम्मान (जॉर्डन), 26 मार्च (भाषा) भारतीय पहलवानों नीरज और नितेश ने बुधवार को एशियाई सीनियर कुश्ती चैंपियनशिप के दूसरे दिन ग्रीको-रोमन कुश्ती में कांस्य पदक के लिए अपनी उम्मीदें जीवंत रखी।

नीरज ने 67 किग्रा में क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दबदबा दिखाते हुए किर्गिस्तान के रज्जाक बेइशीकीव को 9-0 से हराया। इस जीत के साथ वह कांस्य पदक के लिए आगे बढ़े, जहां उनका सामना जापान के कात्सुकी एंडो से होगा।

नितेश ने 97 किग्रा के शुरुआती दौर में मजबूत प्रदर्शन के बाद कांस्य पदक मैच में जगह बनाई। उन्होंने अंतिम आठ में तकनीकी श्रेष्ठता (वीएसयू) के आधार पर 9-0 की जीत के साथ रूस के इलियास गुचिगोव पर दबदबा बनाया।

उन्हें सेमीफाइनल में ईरान के मोहम्मदहादी अब्दुल्ला सारावी ने मात दी नितेश अब कांस्य पदक के प्लेऑफ में तुर्कमेनिस्तान के अमनबर्डी अगामामेदोव का सामना करेंगे।

सुमित ने 60 किग्रा में अपने अभियान की शुरुआत दक्षिण कोरिया के मिनवू किम पर शानदार जीत के साथ की, उन्होंने क्वालिफिकेशन राउंड में तकनीकी श्रेष्ठता (वीएसयू) से 9-0 से जीत हासिल की। क्वार्टर फाइनल में हालांकि ईरान के पोया मोहम्मद नासेरपुर के खिलाफ 2-6 से हार के साथ उनका सफर खत्म हुआ।

राहुल को 82 किग्रा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ईरान के शाहीन ईदीमहम्मद बदाघिमोफ्राद के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा और 0-9 की हार से उनका अभियान जल्दी समाप्त हो गया।

भाषा आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments