scorecardresearch
Friday, 5 September, 2025
होमखेलराष्ट्रीय फुटबॉल टीम के डिफेंडर संदेश झिंगन की गाल की हड्डी में फ्रैक्चर की सर्जरी हुई

राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के डिफेंडर संदेश झिंगन की गाल की हड्डी में फ्रैक्चर की सर्जरी हुई

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) स्टार भारतीय डिफेंडर संदेश झिंगन की गाल की हड्डी में फ्रैक्चर की सर्जरी सफल रही है। इंडियन सुपर लीग की उनकी टीम एफसी गोवा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। वह ताजिकिस्तान में सीएएफए नेशंस कप में खेलते समय चोटिल हो गए थे।

झिंगन को एक सितंबर को ताजिकिस्तान के हिसोर में ईरान के खिलाफ भारत के ग्रुप मैच के दौरान चोट लगी थी। भारत वह मैच 0-3 से हार गया था और झिंगन बुधवार को स्वदेश लौट आए थे।

एफसी गोवा के सीईओ रवि पुस्कुर ने पीटीआई को बताया, ‘‘हां, उनकी सर्जरी गुरुवार को हुई।’’

सर्जरी के कारण इस 32 वर्षीय दिग्गज खिलाड़ी का अगले महीने भारत के दो महत्वपूर्ण एएफसी एशियाई कप क्वालीफाइंग दौर के मैचों में खेलना संदिग्ध हो गया है जो नाै अक्टूबर को सिंगापुर में और 14 अक्टूबर को मडगांव में खेले जाएंगे।

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने एक बयान में कहा, ‘‘झिंगन गोवा में विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में हैं और उनकी रिकवरी पर करीबी निगाह रखी जा रही है। एआईएफएफ और एफसी गोवा यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं कि संदेश को इस अवधि के दौरान सर्वोत्तम उपचार और हर आवश्यक सहायता मिले।’’

भाषा

पंत मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments