scorecardresearch
Tuesday, 25 February, 2025
होमखेलमैथ्यू मोट दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच नियुक्त

मैथ्यू मोट दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच नियुक्त

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) इंग्लैंड के पूर्व कोच मैथ्यू मोट को मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के लिए फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स का सहायक कोच नियुक्त किया गया।

51 वर्षीय मोट भारत के पूर्व क्रिकेटर हेमंग बदानी के सहायक होंगे जिन्हें पिछले साल अक्टूबर में मुख्य कोच नियुक्त किया गया था।

मोट क्रिकेट निदेशक वेणुगोपाल राव और गेंदबाजी कोच मुनाफ पटेल के साथ दिल्ली कैपिटल्स के सहयोगी स्टाफ में शामिल होंगे।

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम के साथ बेहद सफल कार्यकाल के बाद मोट 2022 में इंग्लैंड की सफेद गेंद की पुरुष टीम के कोच बन गए।

मोट आईपीएल के पहले दो सत्र में कोलकाता नाइटराइडर्स के सहायक कोच के तौर पर भी काम कर चुके हैं।

भाषा

नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments