scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमखेलन्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच मैच का स्कोर

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच मैच का स्कोर

Text Size:

सिडनी, 29 अक्टूबर (भाषा) श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच शनिवार को यहां खेले गए टी20 विश्व कप मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।

न्यूजीलैंड

फिन एलन बो तीक्षणा 01

डेवोन कॉनवे बो धनंजय डिसिल्वा 01

केन विलियमसन का कुसल मेंडिस बो रजिता 08

ग्लेन फिलिप्स का शनाका बो लाहिरू कुमारा 104

डेरिल मिशेल बो हसरंगा 22

जेम्स नीशम का शनाका बो रजिता 05

मिशेल सेंटनर नाबाद 11

ईश सोढ़ी रन आउट 01

टिम साउदी नाबाद 04

अतिरिक्त: 10

कुल : (20 ओवर में सात विकेट पर) 167

विकेट पतन: 1-2 , 2-7, 3-15, 4-99, 5-129, 6-162, 7-163

गेंदबाजी:

महेश तीक्षणा 4-0-35-1

कासुन रजिता 4-0-23-2

धनंजय डिसिल्वा 2-0-14-1

वानिंदु हसरंगा 4-0-22-1

लाहिरू कुमारा 3-0 -37-1

चमिका करुणारत्ने 3-0-34-0

जारी भाषा पंत नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments