पुणे, 28 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) के अध्यक्ष रोहित पवार ने कहा कि संघ बेंगलुरू स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (पहले एनसीए) की तर्ज पर अपनी क्रिकेट अकादमी शुरू करने के साथ उससे जुड़ा हुआ ‘क्षेत्रीय केंद्र’ भी बनाएगा।
एमसीए इसकी शुरुआत छह जिला क्रिकेट संघों को 75-75 लाख रुपये की वित्तीय सहायता से करेगा और भविष्य में अन्य निकायों को भी इसी प्रकार की सहायता दी जाएगी।
एमसीए के अधिकार क्षेत्र में कुल 21 जिले हैं और जिन छह जिलों को शुरुआती सहायता मिली है वे हैं जालना, छत्रपति संभाजीनगर, पुणे, कोल्हापुर, सतारा और परभणी।
अकादमी का नाम ‘अजय शिर्के-महाराष्ट्र क्रिकेट अकादमी’ रखा जाएगा। शिर्के एमसीए के पूर्व अध्यक्ष है और उन्होंने बीसीसीआई में कोषाध्यक्ष और सचिव के रूप में भी काम किया था।
एमसीए अध्यक्ष पवार ने शासी निकाय के ‘महावंदन एमसीए पुरस्कार 2025’ समारोह के दौरान यह घोषणा की।
भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान शुभांगी कुलकर्णी को इस मौके पर एमसीए जीवनपर्यंत पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जबकि पिछले साल जून में संन्यास लेने वाले पूर्व भारतीय खिलाड़ी केदार जाधव को महाराष्ट्र और भारतीय क्रिकेट में उनके ‘उल्लेखनीय योगदान’ के लिए ‘लीजेंडरी क्रिकेटर’ पुरस्कार दिया गया।
पंवार ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ महाराष्ट्र क्रिकेट संघ जमीनी स्तर पर क्रिकेट के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी अपनी क्रिकेट अकादमी की घोषणा इस दिशा में एक बड़ा कदम है।’’
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.