scorecardresearch
Sunday, 30 March, 2025
होमखेलकरमाकर के निलंबन पर चर्चा की जाएगी: एनआरएआई

करमाकर के निलंबन पर चर्चा की जाएगी: एनआरएआई

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि अर्जुन पुरस्कार विजेता जॉयदीप करमाकर को पश्चिम बंगाल में सभी निशानेबाजी गतिविधियों से निलंबित किए जाने के बारे में उचित स्तर पर चर्चा की जाएगी।

पश्चिम बंगाल राइफल संघ (डब्ल्यूबीआरए) ने राइफल कोच करमाकर को राज्य में निशानेबाजी से संबंधित गतिविधियों से प्रतिबंधित करने का कदम तब उठाया जब इस ओलंपियन ने साल के शुरु में उत्तराखंड में आयोजित 2025 राष्ट्रीय खेलों के लिए चयन पर सवाल उठाए थे।

एनआरएआई सचिव राजीव भाटिया ने कहा, ‘‘इस पर उचित स्तर पर चर्चा की जाएगी। करमाकर का पत्र कल आया है। और अब यह एनआरएआई अध्यक्ष के पास जाएगा। ’’

करमाकर ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में राइफल प्रोन स्पर्धाओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 2016 में रियो ओलंपिक में पदक जीतने से चूक गए थे।

डब्ल्यूबीआरए ने कहा कि करमाकर को निलंबित करने से पहले उसने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट के लिए उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा था।

करमाकर ने आरोप लगाया कि कुछ डब्ल्यूबीआरए अधिकारी भ्रष्ट गतिविधियों में शामिल थे और राष्ट्रीय खेलों के लिए राज्य टीम का चयन निष्पक्ष नहीं था और 18 जनवरी को इसके बारे में पोस्ट किया था।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments