scorecardresearch
Thursday, 27 March, 2025
होमखेलजैस्मीन लम्बोरिया एक और शानदार जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में

जैस्मीन लम्बोरिया एक और शानदार जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में

Text Size:

ग्रेटर नोएडा, 23 मार्च (भाषा) राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता जैस्मीन लम्बोरिया ने यहां आठवीं एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखते हुए रविवार को चंडीगढ़ की रुचिका पर दूसरे दौर में शानदार जीत से क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

मौजूदा राष्ट्रीय लाइटवेट चैंपियन ने अपने प्रतिद्वंद्वी पर आरएससी (रेफरी द्वारा मुकाबला रोकना) में शानदार जीत हासिल की।

जैस्मीन ने 2022 बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में लाइटवेट कांस्य पदक जीता था, वह पेरिस ओलंपिक के लिए फेदरवेट वर्ग में खेली थीं।

दिन के अन्य मुकाबलों में रेलवे की युवा विश्व और राष्ट्रीय चैंपियन सनमाचा चानू ने मणिपुर की बिंदिया देवी माओरेम पर सर्वसम्मति से जीत के दौरान पूरा नियंत्रण बनाए रखा।

24 राज्य इकाइयों के 180 मुक्केबाज इस सप्ताह भर चलने वाले टूर्नामेंट में 10 भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं जिसमें ‘वर्ल्ड बॉक्सिंग’ के तकनीकी और प्रतियोगिता नियमों का पालन किया जा रहा है जिसमें एक मिनट के आराम अंतराल के साथ तीन मिनट के तीन राउंड शामिल हैं।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments