scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमखेलआईओसी ने रूसी ओलंपिक समिति को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया

आईओसी ने रूसी ओलंपिक समिति को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया

Text Size:

मुंबई, 12 अक्टूबर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक परिषद (आईओसी) के कार्यकारी बोर्ड ने गुरुवार को रूसी ओलंपिक समिति (आरओसी) को ‘चार्टर के उल्लंघन’ के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

रूस के खिलाड़ी हालांकि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वतंत्र खिलाड़ियों के रूप में हिस्सा ले सकते हैं जिनमें अगले साल होने वाला पेरिस ओलंपिक भी शामिल है।

आईओसी का 141वां सत्र यहां 15 से 17 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। इससे पहले 12 और 13 अक्टूबर को आईओसी के कार्यकारी बोर्ड की बैठक आयोजित की जा रही है जिसमें सत्र के दौरान पेश किए जाने वाले प्रस्ताव पर चर्चा की जा रही है।

रूस की राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (एनओसी) को इसलिए निलंबित किया गया क्योंकि उसने यूक्रेन की एनओसी के तहत आने वाले क्षेत्रीय खेल संगठनों को अपने अंतर्गत लाने का फैसला किया था।

आईओसी कार्यकारी बोर्ड ने यहां जारी बयान ने कहा,‘‘रूस की ओलंपिक समिति ने 5 अक्टूबर 2023 को क्षेत्रीय खेल संगठनों को अपने सदस्यों के रूप में शामिल करने का एकतरफा निर्णय लिया, जो यूक्रेन की राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (एनओसी) अर्थात डोनेट्स्क, खेरसॉन, लुहान्स्क और ज़ापोरिज़िया के अधिकार के तहत आते हैं। यह ओलंपिक चार्टर का उल्लंघन है क्योंकि इससे यूक्रेन की एनओसी की क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन होता है। यूक्रेन की एनओसी ओलंपिक चार्टर के तहत अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति से मान्यता प्राप्त है।’’

इसमें कहा गया है,‘‘ रूस की ओलंपिक समिति को अगले नोटिस तक तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।’’

इस बीच आईओसी कार्यकारी बोर्ड के संचार निदेशक मार्क एडम्स ने पुष्टि की कि भारत और कनाडा के बीच राजनयिक विवाद के बावजूद कनाडा एनओसी का प्रतिनिधि मुंबई में बैठक में हिस्सा लेगा।

एडम्स ने कहा,‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि उनमें से एक जरूर आ रहा है। मैं जानता हूं कि ट्रिसिया स्मिथ निश्चित रूप से आ रही हैं। दूसरा शायद मानद सदस्य है।’’

भाषा पंत सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments