scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमखेलभारत के वी प्रणव एशियाई महाद्वीपीय शतरंज चैंपियनशिप के पहले मैच में हारे

भारत के वी प्रणव एशियाई महाद्वीपीय शतरंज चैंपियनशिप के पहले मैच में हारे

Text Size:

अल ऐन (यूएई), सात मई (भाषा) विश्व जूनियर चैंपियन भारत के वी प्रणव बुधवार को यहां एशियाई महाद्वीपीय शतरंज चैंपियनशिप के पहले दौर में फिलिपींस के अनुभवी ग्रैंडमास्टर जान इमैनुएल गार्सिया से हार गए।

शीर्ष वरीयता प्राप्त ग्रैंडमास्टर निहाल सरीन भी फिलिपींस के पाउलो बर्सामिना के साथ ड्रॉ खेलने से पहले संघर्ष करते दिखे।

चौथी वरीयता प्राप्त मुरली कार्तिकेयन ने आसानी से जीत हासिल की और चीन के काओ किंगफेन को हराया।

भारतीय खिलाड़ियों के लिए बुधवार का दिन मिला-जुला रहा। प्रतियोगिता में 18 भारतीय ग्रैंडमास्टर्स और कई अन्य खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने की उम्मीद के साथ उतरे हैं।

पूर्व विजेता सूर्य शेखर गांगुली और ग्रैंडमास्टर पी इनियान ने क्रमश: आराध्य गर्ग और उज्बेकिस्तान के ओमोनोव असरोर्जन के खिलाफ अपने मैच जीते। लियोन ल्यूक मेंडोंका और एसएल नारायणन ने अपने विरोधियों के खिलाफ ड्रॉ खेला।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments