कोलंबो, सात मई (भाषा) जेमिमा रोड्रिग्स के करियर के सर्वश्रेष्ठ शतक की बदौलत भारत ने बुधवार को यहां दक्षिण अफ्रीका को 23 रन से हराकर महिला त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के फाइनल में प्रवेश किया।
चौबीस वर्षीय जेमिमा रोड्रिग्स ने 101 गेंदों पर 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 123 रन की तेज पारी खेली। यह उनका दूसरा एकदिवसीय शतक है इसकी मदद से भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 337 रन बनाए।
सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (51) और दीप्ति शर्मा (93) ने अर्धशतक जमाए।
दक्षिण अफ्रीका की टीम 50 ओवर में सात विकेट पर 314 रन ही बना सकी जिसमें एनेरी डर्कसेन ने 81 रन बनाए और कप्तान क्लो ट्रायोन ने 67 रन का योगदान दिया।
भारत के लिए अमनजोत कौर तीन विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहीं जबकि दीप्ति शर्मा ने दो विकेट लिए।
भाषा नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.