scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमखेलभारतीय महिला फुटबॉल टीम के पास वैश्विक स्तर पर प्रगति करने का बेहतर मौका : एआईएफएफ प्रमुख

भारतीय महिला फुटबॉल टीम के पास वैश्विक स्तर पर प्रगति करने का बेहतर मौका : एआईएफएफ प्रमुख

Text Size:

नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) अध्यक्ष कल्याण चौबे को लगता है कि देश में महिलाओं के खेल में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में प्रगति करने का ‘बेहतर मौका’ है और कहा कि कुछ और प्रयासों से सीनियर टीम फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर सकती है।

पूर्व भारतीय खिलाड़ी चौबे एआईएफएफ अध्यक्ष के तौर पर एक साल पूरा कर चुके हैं और जब से उन्होंने यह जिम्मेदारी संभाली तब से वह महिलाओं के फुटबॉल के स्तर को सुधारने के लिए प्रयास कर रहे हैं।

चौबे ने एआईएफएफ की वेबसाइट से कहा, ‘‘मैं सुनिश्चित करना चाहता हूं कि महिलाओं की फुटबॉल को वो सारी सुविधायें मिलें जो भारत में पुरुष फुटबॉल को मिलती है और मैं सच में मानता हूं कि हमारे पास महिलाओं के फुटबॉल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रगति करने का बेहतर मौका है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने के लिहाज से हमारी महिला फुटबॉल टीम पुरुष टीम की तुलना में आगे है। महिला टीम एशिया में 11वीं रैंकिंग पर काबिज है। अगर हम थोड़ा बेहतर करें तो हम फीफा महिला विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं। ’’

भारत ने हाल में अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी की है और हाल में सीनियर एशियाई कप से देश में महिला फुटबॉल का मनोबल बढ़ेगा।

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments