scorecardresearch
Friday, 28 November, 2025
होमखेलउज्बेकिस्तान के खिलाफ दो मैत्री मैच खेलेगी भारतीय अंडर-20 महिला फुटबॉल टीम

उज्बेकिस्तान के खिलाफ दो मैत्री मैच खेलेगी भारतीय अंडर-20 महिला फुटबॉल टीम

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) भारत की अंडर-20 महिला फुटबॉल टीम 29 नवंबर और दो दिसंबर को तमिलनाडु के महाबलीपुरम स्थित एफसी मद्रास अकादमी में उज्बेकिस्तान के खिलाफ दो मैत्री मैच खेलेगी।

फीफा महिला अंतरराष्ट्रीय मैच विंडो के दौरान आयोजित किए जा रहे दोनों मैच बिना दर्शकों के खेले जाएंगे और भारतीय समयानुसार शाम पांच बजे से शुरू होंगे।

मुख्य कोच जोकिम अलेक्जेंडरसन ने इन दो मैचों के लिए 24 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। ये दोनों मैच 2026 एएफसी अंडर-20 महिला एशियाई कप की तैयारी का हिस्सा है।

भारतीय टीम को एशियाई कप के ग्रुप सी में जापान, ऑस्ट्रेलिया और चीनी ताइपे के साथ रखा गया है।

उज्बेकिस्तान भी इसी टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुका है और उसे ग्रुप बी में डीपीआर कोरिया, कोरिया गणराज्य और जॉर्डन के साथ रखा गया है।

भारतीय टीम 11 नवंबर से एफसी मद्रास अकादमी में ट्रेनिंग कर रही है। पिछले महीने भारतीय टीम ने कजाखस्तान अंडर-19 टीम के खिलाफ शिमकेंट में दो दोस्ताना मैच खेले थे जिनमें उन्होंने 3-2 से जीत हासिल की और एक मैच 1-1 की बराबरी पर छूटा था।

भारत की 24 सदस्यीय टीम इस प्रकार है :

गोलकीपर: मेलोडी चानू केइशम, मोनालिशा देवी मोइरांग्थेम, रिबांसी जामू।

डिफेंडर: अलीना चिंगाखम, सिंडी रेमरुआतपुई कोल्नी, जूही सिंह, निशिमा कुमारी, रेमी थोकचोम, सहेना टीएच, शुभांगी सिंह, थोईबिसाना चानू तोंजम, विकासित बारा।

मिडफील्डर: अंजू चानू कयेन्पैबम, अरीना देवी नामइराक्पम, भूमिका देवी खुमुकचम, खुशबू सरोज, मोनिशा सिंघा, नेहा।

फॉरवर्ड: बबीता कुमारी, दीपिका पाल, लिंगदेइकिम, शिल्जी शाजी, सिबानी देवी नोंगमेइकपम, सुलंजन राउल।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments