scorecardresearch
Friday, 14 June, 2024
होमखेलबहरीन और बेलारूस के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच खेलेगी भारतीय फुटबॉल टीम

बहरीन और बेलारूस के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच खेलेगी भारतीय फुटबॉल टीम

Text Size:

नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) भारतीय सीनियर पुरूष फुटबॉल टीम बहरीन और बेलारूस के खिलाफ क्रमश: 23 और 26 मार्च को दो अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच खेलेगी।

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। दोनों मैच बहरीन के मनामा में खेले जायेंगे।

ये मैच राष्ट्रीय टीम के जून में होने वाले 2023 एएफसी एशियाई कप के तीसरे दौर के क्वालीफायर की तैयारियों के लिये हैं।

भारतीय टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने कहा, ‘‘मौजूदा हालात को देखते हुए ऐसी प्रतिद्वंद्वी टीम को ढूंढना मुश्किल है जिसके खिलाफ हम खेलना चाहते हैं। लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि हमें कार्यक्रम के अनुसार दो मैच मिल गये। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों बहरीन और बेलारूस हमसे ऊंची रैंकिंग पर हैं। ’’

बहरीन फीफा रैंकिंग में 91वें जबकि बेलारूस 94वीं रैंकिंग पर है। भारत की मौजूदा रैंकिंग 104 है।

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments