scorecardresearch
Friday, 28 November, 2025
होमखेलभारतीय दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम सम्मानित

भारतीय दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम सम्मानित

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) पहले दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप में ऐतिहासिक खिताबी जीत दर्ज करने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को शुक्रवार को यहां नोरा सोलोमन फाउंडेशन ने सम्मानित किया।

फाउंडेशन ने बयान में कहा, ‘‘खेल के जरिए सभी को साथ लेकर चलने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए चिंटेल्स समूह ने पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम का समर्थन किया और भारतीय टीम के प्रत्येक सदस्य को एक लाख रुपये की इनामी राशि दी।’’

बयान के अनुसार, ‘‘समूह का कारपोरेट सामाजिक दायित्व विभाग नोरा सोलोमन फाउंडेशन शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज कल्याण में पहल जारी रखे हुए है।’’

कप्तान दीपिका टीसी की अगुआई में भारतीय टीम ने छह देशों के टूर्नामेंट में दबदबा बनाते हुए खिताब जीता। टूर्नामेंट में भारत के अलावा नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका की टीम ने हिस्सा लिया।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments