कुआलालंपुर, दो फरवरी (भाषा) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को यहां खेले गए आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप के फाइनल मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
दक्षिण अफ्रीका:
जेमा बोथा का कमालिनी बो शबनम 16
सिमोन लॉरेन्स बो पारुनिका 00
दियारा रामलकन बो आयुषी 03
कायला रेनेके का पारुनिका बो त्रिशा 07
कराबो मेसो बो आयुषी 10
माइकी वान वूर्स्ट स्टं कमालिनी बो त्रिशा 23
फे काउलिंग बो वैष्णवी 15
सेशनी नायडु बो त्रिशा 00
एशलेग वान विक का वैष्णवी बो पारुनिका सिसौदिया 00
मोनालिसा लेगोडी बो वैष्णवी 00
एनथाबिसेंग निनी नाबाद 02
अतिरिक्त: 06
कुल: (20 ओवर में सभी विकेट खोकर) 82 रन
विकेट पतन: 1-11, 2-20, 3-20, 4-40, 5-44, 6-74, 7-74, 8-80, 9-80
गेंदबाजी:
जोशिता 2-0-17-0
पारुनिका 4-0-6-2
शबनम 2-0-7-1
आयुषी 4-2-9-2
वैष्णवी शर्मा 4-0-23-2
त्रिशा 4-0-15-3
जारी भाषा
सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.