scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमखेलबारिश के कारण दूसरी बार भारत पाक में रुकावट आयी

बारिश के कारण दूसरी बार भारत पाक में रुकावट आयी

Text Size:

पालेकल, दो सितंबर (भाषा) भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को यहां खेले जा रहे एशिया कप एकदिवसीय मुकाबले में बारिश के कारण दूसरी बार रुकावट आयी।

बारिश के कारण खेल रोके जाते समय भारतीय टीम 11.2 ओवर में तीन विकेट पर 51 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी।

इससे पहले मैच के पांचवें ओवर में भी बारिश ने खलल डाला था। उस समय टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 15 रन था।।

बारिश के कारण मैच में पहली रूकावट के बाद खेल शुरू होते ही शाहीन शाह अफरीदी ने रोहित शर्मा (22 गेंद में 11 रन) और विराट कोहली (सात गेंद में चार रन) को बोल्ड कर भारत को बड़ा झटका दिया।

चोट से उबर कर टीम में वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर (नौ गेंद में 14 रन) भी कुछ अच्छे शॉट लगाने के बाद हारिस रऊफ की गेंद पर मिडविकेट के क्षेत्ररक्षक को कैच दे बैठे।

शुभमन गिल और इशान किशन क्रमश: छह और दो रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

भाषा आनन्द मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments