scorecardresearch
Friday, 28 June, 2024
होमखेलमुझे आईसीसी हॉल आफ फेम में थोड़ा देर से शामिल किया गया: सहवाग

मुझे आईसीसी हॉल आफ फेम में थोड़ा देर से शामिल किया गया: सहवाग

Text Size:

मुंबई, 14 नवंबर (भाषा) अपनी बेबाक टिप्पणियों के लिए मशहूर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मंगलवार को कहा कि उन्हें लगता है कि उन्हें आईसीसी हॉल ऑफ फेम में थोड़ा देर से शामिल किया गया।

सहवाग के अलावा भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी और श्रीलंकाई दिग्गज अरविंद डिसिल्वा को उनके खेल करियर के दौरान शानदार उपलब्धियों के लिए आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया।

वेस्ट इंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने सहवाग से आईसीसी हॉल ऑफ फेम का हिस्सा बनने के बारे में उनके विचार पूछे तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा,‘‘मुझे लगता है कि मुझे इसमें देर से शामिल किया गया।’’

भाषा

पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments