पणजी, 24 जनवरी (भाषा) नाईजीरियाई स्टार स्ट्राइकर बार्थोलोमेव ओग्बेचे की हैट्रिक के दम पर हैदराबाद एफसी ने एससी ईस्ट बंगाल को 4-0 से करारी शिकस्त देकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।
ओग्बेचे ने 21वें, 44वें और 74वें मिनट में गोल किये। इस बीच अनिकेत जाधव ने पहले हॉफ के इंजुरी टाइम में गोल दागा।
इस जीत से हैदराबाद के 12 मैचों में 20 अंक हो गये हैं और गोल अंतर के आधार पर वह केरला ब्लास्टर्स एफसी से आगे है जिसके 11 मैचों में 20 अंक हैं। हैदराबाद की यह 12 मैचों में पांचवीं जीत है।
दूसरी तरफ ईस्ट बंगाल की टीम अपनी छठी हार से फिर से तालिका के सबसे निचले स्थान पर पहुंच गयी है। उसके 13 मैचों में एक जीत व छह ड्रा से नौ अंक हैं।
भाषा
पंत आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.