scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमखेलकलिंगा स्टेडियम में एचपीसी भविष्य के चैंपियन तैयार करने की नींव हैं: खडसे

कलिंगा स्टेडियम में एचपीसी भविष्य के चैंपियन तैयार करने की नींव हैं: खडसे

Text Size:

भुवनेश्वर, 10 फरवरी (भाषा) खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे ने सोमवार को यहां कलिंगा स्टेडियम में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा स्थापित करने के लिए ओडिशा सरकार की सराहना की और कहा कि ऐसी सुविधाएं देश के भविष्य के चैंपियन तैयार करने की नींव रखेंगी।

उन्होंने कहा कि ऐसी सुविधाएं भारत को ‘खेल महाशक्ति’ बनाने के लिए महत्वपूर्ण हैं।

खडसे ने ओडिशा की राजधानी की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान कहा, ‘‘कलिंगा स्टेडियम जैसी सुविधाओं के साथ हम भविष्य के चैंपियन तैयार करने की नींव रख रहे हैं जो देश को गौरव दिलाएंगे। ये केंद्र भारत को खेल महाशक्ति बनाने के सरकार के दृष्टिकोण के लिए महत्वपूर्ण हैं।’’

अपनी यात्रा के दौरान खडसे ने कलिंगा स्टेडियम परिसर का दौरा किया जहां उन्होंने राज्य में खिलाड़ियों के विकास के लिए समर्पित तीन हाई परफोर्मेंस केंद्रों (एचपीसी) की कार्यशैली का जायजा लिया।

खडसे ने अभिनव बिंद्रा टार्गेटिंग परफोर्मेंस केंद्र (एबीटीपीसी), नवल टाटा हॉकी हाई परफोर्मेंस केंद्र और डालमिया भारत पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी का दौरा किया।

भाषा

सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments