scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेश‘मेरा बेटे ने जान बचाने के लिए दूसरी मंजिल से कूदा’ — एयर इंडिया फ्लाइट मेडिकल हॉस्टल से टकराई

‘मेरा बेटे ने जान बचाने के लिए दूसरी मंजिल से कूदा’ — एयर इंडिया फ्लाइट मेडिकल हॉस्टल से टकराई

विमान एक मेडिकल हॉस्टल से टकरा गया जहां कई डॉक्टर रहते हैं. 52 वर्षीय महिला, श्री देवी व्यामचेंदु का पीजी डॉक्टर बेटा भी इस घटना में घायल हो गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट अहमदाबाद में एक मेडिकल कॉलेज हॉस्टल से टकरा गई, जहां छात्र दोपहर का खाना खा रहे थे. विमान का मलबा गिरने से कई घायल हो गए. विमान में सवार यात्रियों के परिजन जानकारी के लिए अस्पताल पहुंचे. राहत दल और एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं. हादसे के बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उड़ान संचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.

“मेरी भाभी लंदन जा रही थी. मैं जब यहां पहुंची, तो एक घंटे के भीतर विमान हादसे की खबर मिली,” सिविल अस्पताल पहुंची पूर्णम पटेल ने बताया,.

हादसे की चपेट में आए हॉस्टल में कई डॉक्टर रहते थे. कुछ को छत से कूदना पड़ा, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक 52 वर्षीय महिला, पीजी डॉक्टर की मां देवी व्यामचेंदु घायल हैं.

रमीला ने बताया, जो सिविल अस्पताल में ही मौजूद हैं, “मेरा बेटा लंच ब्रेक में हॉस्टल गया था, विमान वहीं गिरा. मेरा बेटा सुरक्षित है, मैंने उससे बात की है. वह दूसरी मंजिल से कूदा है, इसलिए उसे चोटें आई हैं.”

यात्रियों के चिंतित परिजन भी अस्पताल पहुंचे.

भवना पटेल ने कहा, “मेरी बहन लंदन जा रही थी. उसका फ्लाइट 1.10 बजे थी लेकिन वह क्रैश हो गई.”

एयर इंडिया ने जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर – 1800 5691 444 जारी किया है. यात्रियों के परिजनों के लिए अस्थायी हेल्प डेस्क अहमदाबाद एयरपोर्ट के बाहर लगाया गया है.

एक पुलिस अधिकारी ने नाम ना जाहिर करने की शर्त पर बताया, “विमान एक मेडिकल हॉस्टल वाली बिल्डिंग से टकराया. हमने लगभग 70-80% मलबा हटाया है, बाकी जल्दी साफ़ कर दिया जाएगा.”

विमान में लगभग 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 1 कनाडाई और 7 पुर्तगाली नागरिक सवार थे. फ्लाइट दोपहर 1:39 पर अहमदाबाद से उड़ान भरी थी और तय था कि सुबह 6:30 पर लंदन में पहुंचे और 13 जून को सुबह 10:20 बजे गोवा उड़ान भरेगी.

विमान बोइंग 787‑8 ड्रीमलाइनर था, रजिस्ट्रेशन नंबर VT‑ANB, सीरियल नंबर 36279.. इसे 8 फरवरी 2014 को सेवा में डाला गया था और 28 जनवरी उसी वर्ष एयर इंडिया को सौंपा गया था.

मनीषा मोंडल के इनपुट के साथ.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: बोइंग ड्रीमलाइनर की सुरक्षा को लेकर सवाल क्यों उठ रहे हैं? अहमदाबाद हादसा 2025 की छठी घटना है


share & View comments