scorecardresearch
Wednesday, 2 April, 2025
होमखेलहीरो इंडियन ओपन: संधू संयुक्त चौथे स्थान पर सर्वश्रेष्ठ भारतीय

हीरो इंडियन ओपन: संधू संयुक्त चौथे स्थान पर सर्वश्रेष्ठ भारतीय

Text Size:

गुरुग्राम, 27 मार्च (भाषा) भारत के सात गोल्फरों ने बृहस्पतिवार को यहां हीरो इंडियन ओपन के शुरूआती दिन शीर्ष 30 में जगह बनाई जबकि अजीतेश संधू संयुक्त चौथे नंबर से सर्वश्रेष्ठ स्थान पर रहे।

संधू (69) और पिछले साल संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे वीर अहलावत (70)क्रमशः संयुक्त चौथे और संयुक्त 10वें स्थान पर थे।

दो बार के विजेता एसएसपी चौरसिया, गगनजीत भुल्लर, शिव कपूर, ओम प्रकाश चौहान और रेहान थॉमस ने 72-72 का कार्ड खेला।

इंग्लैंड के मार्कस आर्मिटेज शीर्ष पर बने हुए हैं जो चार साल के खिताब के सूखे को समाप्त करने की कोशिश में जुटे हैं।

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.