scorecardresearch
Friday, 28 March, 2025
होमखेलहरियाणा कैबिनेट का कांग्रेस विधायक विनेश को ओलंपिक रजत पदक विजेता के बराबर लाभ देने का फैसला

हरियाणा कैबिनेट का कांग्रेस विधायक विनेश को ओलंपिक रजत पदक विजेता के बराबर लाभ देने का फैसला

Text Size:

चंडीगढ़, 25 मार्च (भाषा) मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को घोषणा की कि हरियाणा कैबिनेट ने पहलवान से नेता बनी विनेश फोगाट को राज्य की खेल नीति के अंतर्गत ओलंपिक रजत पदक विजेता के बराबर लाभ देने का फैसला किया है।

सैनी ने कहा कि राज्य की खेल नीति तीन प्रकार के लाभ प्रदान करती है जिसमें चार करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार, ग्रुप ‘ए’ के ​​तहत एक उत्कृष्ट खिलाड़ी (ओएसपी) की नौकरी और एचएसवीपी (हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण) का प्लॉट देना शामिल है।

जींद जिले के जुलाना से कांग्रेस विधायक फोगाट ने हाल में विधानसभा में यह मुद्दा उठाया था।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मामले पर विचार करते हुए कैबिनेट ने उनके मामले को अपवाद के रूप में लिया और नीति के तहत लाभ देने का फैसला किया।

चूंकि फोगाट अब विधायक हैं इसलिए सरकार उनसे पूछेगी कि वह कौन से लाभ लेना चाहती हैं।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments