scorecardresearch
रविवार, 20 अप्रैल, 2025
होमखेलगोवा ने आखिरी क्षणों में जेसुराज के गोल से ओडिशा को बराबरी पर रोका

गोवा ने आखिरी क्षणों में जेसुराज के गोल से ओडिशा को बराबरी पर रोका

Text Size:

बम्बोलिम, एक फरवरी (भाषा) एफसी गोवा के एलेक्जेंडर रोमारियो जेसुराज ने आखिरी सीटी बजने से कुछ सेकेंड पहले हेडर से गोल कर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में मंगलवार को यहां ओडिशा एफसी के हाथों से जीत छीन ली।

मैच के इंजुरी समय (90+5 मिनट)  में किये गये इस गोल से गोवा ने पिछड़ने के बाद स्कोर 1-1 से बराबर किया। इस ड्रा मैच के कारण ओडिशा के प्ले ऑफ में क्वालीफाई करने की उम्मीदों का झटका लगा है।

इस ड्रा के बावजूद ओडिशा की टीम अंक तालिका में आठवें से सातवें स्थान पर पहुंच गई है। टीम ने 14 मैचों में पांच जीत और तीन ड्रा से 18 अंक जुटा लिए हैं। वहीं, गोवा इस ड्रा से नौवें स्थान पर बनी हुई है। टीम के 15 मैचों में 15 अंक है।

मैच का पहला गोल 61वें मिनट में आया, जब ब्राजील के अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ी जोनाथस क्रिस्टियन ने पेनल्टी किक को गोल में बदल कर ओडिशा एफसी को 1-0 से आगे कर दिया।

चार मिनट के स्टॉपेज समय में मिडफील्डर जेसुराज के हेडर ने हारी बाजी पलट दी। स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरे जेसुराज के सनसनीखेज गोल से गोवा मैच को 1-1 से ड्रॉ कराने में सफल रहा।

भाषा आनन्द आनन्द सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments