दुबई, 25 जून (भाषा) ‘गैंजेज गैंडमास्टर्स’ को ग्लोबल शतरंज लीग (जीसीएल) में लगातार तीन जीत के बाद रविवार को यहां अपग्रैड मुंबा मास्टर्स के खिलाफ पहली हार का सामना करना पड़ा।
द्रोणावल्ली हरिका ने काले मोहरों से खेलते हुए बेला खोतेनाश्विली को हराकर चार अंक के साथ मुंबा मास्टर्स को शानदार शुरुआत दिलायी।
भारतीय दिग्गज विश्वनाथन आनंद ने इसके बाद फ्रांस के मैक्सिम वाचिएर-लाग्रेव के खिलाफ रोमांचक मुकाबले मे जीत दर्ज कर गैंजेज ग्रैंडमास्टर्स की वापसी करायी। इस मैच में आनंद के सफेद मोहरों से खेलने के कारण टीम को तीन अंक मिले।
आनंद की जीत की लय को रिचर्ड रापोर्ट जारी नहीं रख सके। अलेक्जेंडर ग्रिशुक ने इस मुकाबले को जीतकर मैच मुंबा मास्टर्स के नाम कर दिया।
दिन के एक अन्य मुकाबले में एसजी एल्पाइन वारियर्स ने चिंगारी गल्फ टाइटंस को 11-6 से हराया।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
