बेंगलुरु, 11 मई (भाषा) भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच क्रेग फुलटन को अपनी नयी जिम्मेदारी से जुड़े भारी दबाव के बारे में अच्छी तरह पता है लेकिन दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व खिलाड़ी का मानना है कि इससे उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी।
फुलटन ने एक पखवाड़े पहले ऑस्ट्रेलिया के ग्राहम रीड की जगह भारतीय पुरुष टीम की कमान संभाली है। उनकी पहली चुनौती 26 मई से ब्रिटेन में खेले जाने वाले प्रो लीग के मैच होंगे।
हॉकी इंडिया से जारी विज्ञप्ति में फुलटन ने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि प्रदर्शन करने का दबाव होगा, जाहिर तौर पर प्रशंसकों, मीडिया और खुद टीम को मुझ से उम्मीदें होंगी। मेरा मानना है कि दबाव एक सकारात्मक चीज हो सकती है, यह हमें ध्यान केंद्रित करने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद करेगा।’’
इस 48 साल के कोच ने कहा, ‘‘दबाव के प्रबंधन लिए मैं खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों के साथ मिलकर सकारात्मक और सहायक माहौल बनाने के लिए काम करूंगा। यह ऐसा माहौल होगा जहां हर कोई अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सके। यही आखिरी लक्ष्य है।’’
भारत प्रो लीग के मौजूदा घरेलू सत्र में विश्व चैम्पियन जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अजेय रहा है।
फुलटन ने यहां भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) केंद्र में 29 अप्रैल को पहुंचने के बाद खिलाड़ियों की फिटनेस पर ध्यान दिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘ हमने सुबह सात बजे गति और फुर्ती (स्पीड एंड एजिलिटी) सत्र का आयोजन किया था। इसमें खिलाड़ियों ने शानदार काम किया और वे कड़ा अभ्यास कर रहे हैं।’’
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
