scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमखेलपाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रईस मोहम्मद का निधन

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रईस मोहम्मद का निधन

Text Size:

कराची, 14 फरवरी (भाषा) पाकिस्तान क्रिकेट के मशहूर मोहम्मद परिवार के सदस्य और पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर रईस मोहम्मद का सोमवार को यहां निधन हो गया।

उनके छोटे भाई और पूर्व टेस्ट क्रिकेटर सादिक मोहम्मद ने इसकी पुष्टि की। वह 89 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे।

सादिक ने कहा, ‘‘रईस भाई का आज सुबह निधन हो गया।’’

रईस पांच भाईयों में दूसरे नंबर पर थे। उनके चार भाईयों को पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका मिला जिनमें से हनीफ और मुश्ताक ने राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व भी किया।

वजीर इन भाईयों में सबसे बड़े हैं जबकि हनीफ चारों भाईयों में सबसे अधिक मशहूर रहे। इन दोनों के अलावा मुश्ताक और सादिक भी टेस्ट क्रिकेट में खेले।

रईस ने 30 प्रथम श्रेणी मैच खेले लेकिन शीर्ष क्रम के इस बल्लेबाज और लेग स्पिनर को कभी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला।

भाषा पंत सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments