scorecardresearch
Tuesday, 18 November, 2025
होमखेलफिडे विश्व कप: एरिगेसी ने वेई यी के खिलाफ फिर ड्रॉ खेला, टाईब्रेकर में होगा फैसला

फिडे विश्व कप: एरिगेसी ने वेई यी के खिलाफ फिर ड्रॉ खेला, टाईब्रेकर में होगा फैसला

Text Size:

पणजी, 18 नवंबर (भाषा) ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी ने मंगलवार को यहां विश्व शतरंज कप में चीन के वेई यी के खिलाफ दूसरी बाजी भी ड्रॉ खेली जिससे क्वार्टर फाइनल मुकाबले का फैसला टाईब्रेकर में होगा।

पहली बाजी में आसान ड्रॉ खेलने के बाद एरिगेसी को वेई यी ने दूसरी बाजी में काले मोहरो से खेलते हुए परेशान किया।

हालांकि एरिगेसी की 32वीं चाल के बाद दोनों खिलाड़ी बाजी को ड्रॉ कराने को राजी हो गए।

विश्व कप में एलेक्जेंडर डोनचेंको के स्वप्निल अभियान पर विराम लग गया जब उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक याकुबोएव ने दूसरी बाजी ड्रॉ खेलकर मुकाबला 1.5-0.5 से जीत लिया। नोदिरब्रेक ने पहली बाजी जीती थी।

उज्बेकिस्तान के जावोखिर सिंदारोव और मैक्सिको के जोस एडवर्डो मार्टिनेज अल्केंटरा तथा अमेरिका के सैम शेंकलेंड और रूस के आंद्रे एसिपेंको के बीच भी दूसरी बाजियां ड्रॉ रहीं जिससे इन मुकाबलों का फैसला भी टाईब्रेकर में होगा।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments