भुवनेश्वर, 19 अप्रैल (भाषा) गत चैंपियन ईस्ट बंगाल की टीम रविवार को यहां कलिंगा सुपर कप के उद्घाटन मैच में केरल ब्लास्टर्स एफसी के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश 15 टीम वाले इस टूर्नामेंट में अपनी ट्रॉफी बरकरार रखने के साथ अगले सत्र के एएफसी चैंपियंस लीग 2 के लिए एकमात्र उपलब्ध स्थान को हासिल करने की होगी।
इस टूर्नामेंट के पिछले दो सत्र में ग्रुप चरण के बाद सेमीफाइनल हुआ था लेकिन इस सत्र में 2018 और 2019 की तरह नॉकआउट प्रारूप होगा। इसका मतलब यह है कि हर मैच ‘करो या मरो’ होगा।
ईस्ट बंगाल ने पिछले साल अतिरिक्त समय तक चले फाइनल में ओडिशा एफसी को 3-2 से हराकर खिताब जीता था। टीम ने इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर 12 साल के खिताबी सूखे को खत्म किया था। केरल ब्लास्टर्स राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहली ट्रॉफी जीतने की कोशिश में है।
दोनों टीमों का इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, वे क्रमशः नौवें और आठवें स्थान पर रहे थे।
इस मुकाबले के विजेता का सामना 26 अप्रैल को पहले क्वार्टर फाइनल में मोहन बागान सुपरजायंट से होगा।
मोहन बागान की टीम को चर्चिल ब्रदर्स के हटने के बाद बाई मिली है।
आईएसएल के 2019 के चैम्पियन एफसी गोवा के सामने 21 अप्रैल को आई लीग की टीम गोकुलम केरल की चुनौती होगी।
ओडिशा एफ की टीम सोमवार को पंजाब एफ का सामना करेगी जबकि 23 अप्रैल को बेंगलुरु एफसी को इंटर काशी की चुनौती से निपटना होगा। दोनों टीमों के बीच पिछले दो सत्र में यह तीसरा मुकाबला होगा।
सुपर कप 2018 की विजेता बेंगलुरु की टीम हाल ही में आईएसएल फाइनल में हार की कड़वी यादों को भुनाना चाहेगी ।
बुधवार को मुंबई एफसी और चेन्नइयिन एफसी का मुकाबला होगा जबकि 24 अप्रैल को नॉर्थईस्ट यूनाइटेड और मोहम्मडन स्पोर्टिंग की टीमें आमने-सामने होगी।
अंतिम 16 चरण के आखिरी मैच में जमशेदपुर एफसी का सामना हैदराबाद एफसी से बृहस्पतिवार को होगा।
टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल 26 और 27 अप्रैल को खेला जायेगा जबकि सेमीफाइनल 30 अप्रैल को होगा। इसका खिताबी मुकाबला तीन मई को होगा।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.