scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमखेलखेलो इंडिया युवा खेलों में ई स्पोटर्स का पदार्पण , बिहार का दबदबा

खेलो इंडिया युवा खेलों में ई स्पोटर्स का पदार्पण , बिहार का दबदबा

Text Size:

पटना, आठ मई (भाषा) ई स्पोटर्स ने खेलो इंडिया युवा खेलों में नुमाइशी खेल के रूप में पदार्पण किया और मेजबान बिहार ने विभिन्न स्पर्धाओं में शीर्ष तीन में जगह बनाई ।

इस नुमाइशी खेल में आठ राज्यों ने भाग लिया जिसमें बीजीएमआई, शतरंज, स्ट्रीट फाइटर 6 और ई फुटबॉल की स्पर्धायें हुई ।

सभी वर्गों में बीजीएमआई भारत में सबसे लोकप्रिय ई खेल है ।

हर प्रदेश की 16 टीमों ने इसमें भाग लिया । बिहार की ए और बी टीम पहले और तीसरे स्थान पर रही जबकि तमिलनाडु ए टीम दूसरे स्थान पर रही ।

ई फुटबॉल में तमिलनाडु के अर्णव राजीव पारिख विजयी रहे जबकि बिहार के तनव राज दूसरे और महाराष्ट्र के रोनित सागर तीसरे स्थान पर रहे ।

शतरंज में बिहार के रूपेश बी रामचंद्र पहले और अमृत रौनक दूसरे तथा महाराष्ट्र के मोहित कमलेश थानवी तीसरे स्थान पर रहे ।

स्ट्रीट फाइटर श्रेणी में तेलंगाना के एम श्रीजेश शीर्ष, महाराष्ट्र के पार्थ पवार दूसरे और बिहार के रोहित कुमार तीसरे स्थान पर रहे ।

भाषा मोना पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments