scorecardresearch
मंगलवार, 13 मई, 2025
होमखेलदीक्षा और प्रणवी अरामको कोरिया चैंपियनशिप में संयुक्त 32वें स्थान पर

दीक्षा और प्रणवी अरामको कोरिया चैंपियनशिप में संयुक्त 32वें स्थान पर

Text Size:

सोल, 10 मई (भाषा) भारतीय महिला गोल्फर दीक्षा डागर और प्रणवी उर्स ने शनिवार को यहां अरामको कोरिया चैंपियनशिप में क्रमश: 74 और 75 के कार्ड खेले जिससे दोनों संयुक्त रूप से 32वें स्थान पर बनी हुई हैं।

दीक्षा ने फ्रंट नाइन में तीन ओवर के निराशाजनक स्कोर से उबरते हुए दो ओवर 74 का कार्ड खेला जबकि प्रणवी ने तीन ओवर 75 का कार्ड बनाया।

अब दोनों का कुल स्कोर तीन ओवर 147 है जिससे दोनों संयुक्त 32वें स्थान पर बनी हुई हैं।

अवनि प्रशांत (79-73) दूसरे दौर के अच्छे कार्ड के बावजूद कट हासिल करने से चूक गई। वहीं त्वेसा मलिक (79-76) भी कट हासिल नहीं कर पाईं।

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments